Tata Punch EV के बाद अब कंपनी लांच करेगी 5 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

Tata मोटर की 5 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

टाटा देश की सबसे प्रीमियम, एडवांस व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक कार मेकर है जिनके पास अभी के समय में चार इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्किट में मौजूद है व देश में ये ब्रांड सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचती है। अब कंपनी अपनी पांच नई इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रही हैं जिनमे आपको और भी ज्यादा फीचर, परफॉरमेंस व टेक्नोलॉजी मिलेगी। आइये जानते हैं ब्रांड की पांच नई आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में पूरी बात।

1. Tata Harrier EV

Tata Harrier.ev
Tata Harrier.ev

टाटा ने 2023 के ऑटो एक्सपो में अपनी आने वाली Harrier EV को दिखाया था जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। इस SUV को अभी नई फेसलिफ्ट harrier जैसा डिज़ाइन मिला जिसमे अब आपको इलेक्ट्रिक अवतार में और भी ज्यादा फीचर मिलेंगे। Tata Harrier EV आपको आल व्हील ड्राइव के साथ मिलेगी जो की एक शानदार बात है। Tata Harrier EV कंपनी के नए acti.ev आर्किटेक्चर पर बनाई जाएगी जो इसको और भी ज्यादा शानदार बनाती है। इस गाडी में आपको दमदार परफॉरमेंस के साथ फीचर भी काफी प्रीमियम मिलेंगे।

टाटा मोटर अपनी नई Harrier इलेक्ट्रिक को 2 बैटरी ऑप्शन के साथ लांच करेगी जैसा की ब्रांड ने अपनी नेक्सॉन इलेक्ट्रिक ओट पंच इलेक्ट्रिक के साथ किया। Harrier EV में भी आपको मध्यम रेंज व लॉन्ग रेंज मिलेगी। टाटा हरियर एक 5-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग वाली गाडी है जिसका इलेक्ट्रिक अवतार भी इतनी ही सेफ्टी के साथ आएगा। केवल इतना ही नहीं टाटा मोटर अपनी इस इलेक्ट्रिक Harrier में ADAS भी देगा।

2. Tata Altroz EV

tata altroz ev
tata altroz ev

अभी तक टाटा मोटर ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक Altroz की कोई भी ऑफिसियल डिटेल नहीं बताई है लेकिन ऐसे उम्मीद है की इसमें आपको 400-450km की रेंज के साथ 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार मिल सकती है। इस नई Tata Altroz EV का लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार है व अब कंपनी इसे जल्द लांच करेगी। टाटा मोटर अपनी इस गाडी में एडवांस फास्ट चार्जर भी देगी जो इसको मात्र 4 से 6 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम होगी।

3. Tata Safari EV

Tata Safari.ev
Tata Safari.ev

टाटा Safari कंपनी की इकलौती 7-सीट वाली लक्ज़री SUV है जिसमे आपको सभी प्रीमियम फीचर व आल व्हील ड्राइव ऑप्शन भी मिलता है। कंपनी इसे Harrier EV के बाद इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करेगी जो काफी बढ़िया परफॉरमेंस व 550 से 600 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलेगी। इस Safari EV SUV में कंपनी सभी प्रीमियम फीचर डालेगी जैसे की पैनोरमिक सनरूफ, ADAS सेफ्टी, LED लाइट, आल व्हील ड्राइव व काफी सारे फीचर जैसे 360 कैमरा व सेल्फ पार्किंग मोड।

4. Tata Curvv EV

Tata Curvv EV
Tata Curvv EV

कंपनी अपनी Curvv EV को मार्किट में लाने का सोच रही है जिसमे आपको 400 से 500km रेंज मिलने की उम्मीद है। Tata ने Curvv EV का डिज़ाइन बोहोत आधुनिक बनाया है जिसे देखते ही आप पसंद कर लेंगे। टाटा Curvv EV में पावरफुल बैटरी के साथ हाई परफॉरमेंस मोटर भी मिलेगी जो इसे 140km/h की टॉप स्पीड तक लेकर जाएगी।

इस टाटा Curvv इलेक्ट्रिक SUV में परफॉरमेंस के साथ साथ सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है व Curvv EV में आपको 6 एयर बैग के साथ सभी सेफ्टी फीचर जैसे की ABS, EBD, हिल असिस्ट, ऑटो पार्किंग ब्रेक, 360 कैमरा, SOS, पार्किंग सेंसर व और भी काफी सारे फीचर। इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा जो इसे केवल 4 से 7 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम होगा।

5. Tata Sierra EV

Tata Sierra EV
Tata Sierra EV

Sierra EV को अब टाटा मोटर्स दोबारा लांच करने जा रही है लेकिन इस बार इलेक्ट्रिक अवतार में। इस Sierra EV SUV को कंपनी तीन डोर के साथ लांच करेगी जिसमे पांच सीट होंगी। ये एक प्रीमियम लुक वाली इलेक्ट्रिक गाडी होने वाली है जिसमे आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे। कंपनी इसे 2025 के आखिर तक लांच करेगी व इसकी कीमत का अनुमान है ₹25 से ₹34 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम। ये एक खास गाडी है जो आपको काफी पसंद आने वाली है।

यह भी देखिए: Ather 450S की कीमतों में भारी गिरावट, मिलेगा ₹20,000 रुपए सस्ता