5 कारण जिनकी वजे से आपको खरीदना चाइये Bajaj Chetak

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की 5 खास बातें

बजाज ऑटो देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन बेचने वाली कंपनियों में से एक है जिनके पास अभी केवल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है बजाज चेतक। ये स्कूटर देश में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकता है व लोग इसे काफी पसंद करते हैं। कंपनी ने इसे 2020 में लांच किया तक और तब से अब तक इस स्कूटर की मार्किट में भारी डिमांड चल रही है। आज हम देखने जा रहे हैं उन पांच कारणों को जिनकी वजे से आपको भी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाइये। आइये जानते हैं चेतक इलेक्ट्रिक की पांच खास बातें।

1. मेटल बॉडी

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

बजाज चेतक मार्किट में इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है मेटल शीट बॉडी। इस बॉडी के कारण ये स्कूटर काफी प्रीमियम लगता है व इसपर पेंट भी काफी बढ़िया शाइन देता है। मेटल बॉडी होने के कारण इस स्कूटर का सालों साल बढ़िया लुक बना रहता है जो आपके स्कूटर को पुराण नहीं होने देता।

2. फास्ट चार्जिंग

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाता है फास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक काफी क्विक टाइम है इस प्रकार के हाई-परफॉरमेंस स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं चेतक केवल 3 घंटों में 10 से 80% तक चार्ज हो जाता है जो की काफी बढ़िया फास्ट चार्जिंग है।

3. प्रीमियम डिज़ाइन

Bajaj
Bajaj

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन अब तक के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले सबसे बढ़िया व प्रीमियम है। लोग इसके डिज़ाइन के कारण भी इस स्कूटर को खरीदते हैं व इसकी फ्रंट में राउंड शेप की LED डे टाइम रनिंग लाइट मिलती है जो इसे और भी ज्यादा प्रीमियम लुक देती है।

4. लम्बी रेंज व बढ़िया स्पीड

चेतक एक हाई परफॉरमेंस स्कूटर है जिसमे आपको मिलते हैं काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी के फीचर। इस स्कूटर में आती है एक पावरफुल 3800W BLDC मोटर जो निकालती है 4080W की पीक पावर जो स्कूटर को 64km/h की टॉप स्पीड देती है। इस इ-स्कूटर की अक्सेलरेशन भी काफी शानदार है जो इसे केवल 4 सेकंड में जीरो से 40km/h की स्पीड पर ले आती है।

5. सबसे किफायती कीमत

Bajaj Chetak Electric Scooter
Bajaj Chetak Electric Scooter

नए बजाज के चेतक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट जिनकी कीमत शुरू होती यही ₹1,31,650 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से। ये एक किफायती कीमत है इस प्रकार के स्ट्रांग व हाई बिल्ट क्वालिटी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: केवल ₹49,086 रुपए में मिलेगा दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर का मजा