200km रेंज के साथ लांच हुई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

EaS-E Nano है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाडी

आज भारत में एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक व्हीकल आ गए हैं जिनमे आपको मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर व कमाल की परफॉरमेंस। आज हम जिस गाडी की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है EaS-E Nano। ये अभी के समय की भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसमे आपको मिलती है 200 किलोमीटर तक की बढ़िया रेंज व आकर्षक परफॉरमेंस। आइये जानते हैं इस नई PMV इलेक्ट्रिक कार के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत और बुकिंग अमाउंट।

परफॉरमेंस व रेंज

Micro Electric Car
Micro Electric Car

EaS-E Nano कार भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है जो देश में नया रिकॉर्ड बना चुकी है। इस गए की लम्बाई केवल 2915mm, 1157mm चौड़ाई व 1600mm ऊंचाई है जो इसको एक माइक्रो इलेक्ट्रिक कार बनती है। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको मिल जाती है 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस जो की काफी बढ़िया माना गया है व इस ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आप इस गाडी को हर प्रकार के रोड पर काफी आराम से चला सकते हैं।

ये EaS-E Nano किसी भी प्रकार के रास्तों पर चल सकती है किसी भी मौसम में। ये एक दो सीट वाली इलेक्ट्रिक गाडी है जो एक बढ़िया अनुभव देगी। इस गाडी में आपको मिलेगी 50-70km/h टॉप स्पीड व 160 से 200km की बढ़िया रेंज। ये आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए बढ़िया काम दे सकती है।

मिलेंगे आकर्षक फीचर

इस EaS-E Nano इलेक्ट्रिक गाडी में आपको काफी सारे बढ़िया फीचर देखने को मिल जाते हैं जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस माइक्रो इलेक्ट्रिक गाडी में आती है डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, पावर विंडो, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, डिस्क ब्रेक, सेंट्रल लॉकिंग, पूष बटन स्टार्ट, आटोमेटिक ट्रांसमिशन, एयर कंडीशनर, एलाय व्हील व और भी बोहोत से फीचर।

बुकिंग व कीमत

PMV
PMV

EaS-E Nano को कंपनी ने केवल ₹4.79 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम से लांच किया है जो की अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाडी बन गई है। आप इस कार को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर केवल ₹2,000 रुपए से बुक कर सकते हैं व इसकी डिलीवरी कंपनी बोहोत जल्द शुरू करने जा रही है। अभी तक ब्रांड में इसकी मोटर व बैटरी की पूरी डिटेल नहीं दी है लेकिन इसकी पावर यूनिट के बारे में कुछ जानकारी दे दी है।

इस Eas-E Nano इलेक्ट्रिक गाडी की इतनी कम शुरुवाती कीमत केवल इनके पहले 10,000 ग्राहकों के लिए है जिसमे से ब्रांड को अब तक 6000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। इसकी 10,000 बुकिंग के बाद कंपनी अपनी इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार की कीमत में उछाल मारेगी। EaS-E Nano कार इस सेगमेंट की सबसे छोटी व सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकती है।

यह भी देखिए: TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आएगा भारी खर्च