BYD ने इतनी सस्ती कीमत पर लांच की 650Km रेंज वाली लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार

BYD Seal इलेक्ट्रिक कार हुई ₹41 लाख की शुरुवाती कीमत पर लांच

BYD एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम कार मौजूद हैं। आज कंपनी ने अपनी सबसे लक्ज़री व खास इलेक्ट्रिक सेडान Seal को भारत में लांच किया जिसकी शुरुवाती कीमत है ₹41 लाख रुपए। इस गाडी में आपको दो बैटरी ऑप्शन के साथ काफी दमदार परफॉरमेंस और 650 किलोमीटर की लम्बी रेंज मिलती है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक सेडान के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसके सभी सेगमेंट की कीमत।

मोटर, बैटरी व ड्राइवट्रैन

BYD Seal
BYD Seal

BYD Seal ब्रांड द्वारा भारत में लांच की गई तीसरी इलेक्ट्रिक कार है e6 MPV और Atto 3 के बाद। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको मिलते हैं दो बैटरी ऑप्शन एक 61.44kWh और दूसरा 82.56kWh। इन दोनों बैटरी में कंपनी ने अपनी पेटेंटेड ब्लेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस गाडी के छोटी बैटरी वाले वैरिएंट में आपको मिलती है एक मोटर जो इसके पीछे के एक्सल से जुडी है। इस मोटर व सिंगल बैटरी के साथ ये निकालती है 204 हार्सपावर व 310 NM का टार्क। इस वैरिएंट में आपको मिल जाती है 510 किलोमीटर की लम्बी रेंज जो इसको और भी शानदार ऑप्शन बनाती है।

इस गाडी के टॉप मॉडल 82.5kWh बैटरी पैक में आपको मिलती है रियल व्हील ड्राइव व आल व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन। इसके सिंगल मोटर RWD में ये गाडी देती है 312 हार्सपावर व 360NM का टार्क। वही इसके ड्यूल-मोटर AWD मॉडल में आपको मिल जाएगी 530 HP की पावर व 670NM का टार्क। इस इस गाडी का सबसे पावरफुल मॉडल है जिसमे आपको 650 किलोमीटर की रेंज मिलती है। BYD Seal का टॉप मॉडल काफी हाई-परफॉरमेंस वाला है जो जीरो से 100 की स्पीड मात्र 3.8 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है।

चार्जिंग व वारंटी

byd seal
byd seal

BYD Seal में आपको परफॉरमेंस के साथ चार्जिंग भी काफी तेज़ मिलती है। ये गाडी 150kW तक की स्पीड के साथ चार्ज हो सकती है जो इसको 10 से 80% चार्ज मात्र 37 मिनट में कर देगा। वहीं इसके रेगुलर 11kW चार्जर के साथ ये इलेक्ट्रिक कार 8.6 घंटों में जीरो से 100% चार्ज होती है। कंपनी इस गाडी की बैटरी पर 8-साल और 1.60 लाख किलोमीटर तक की बैटरी वारंटी देती है व इसकी मोटर और मोटर कण्ट्रोल यूनिट पर 8-साल और 1.5 लाख किलोमीटर तक। ये एक काफी बढ़िया ऑप्शन है इस प्रकार की प्रीमियम व लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार के लिए।

फीचर व सेफ्टी

इस नई BYD Seal प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान में आपको सभी लक्ज़री फीचर मिलते हैं जो इस गाडी की रोड प्रेजेंस को काफी शानदार बना देते हैं। इसमें आपको रोटेट होने वाली 15.6-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है व 10.25-इंच की ड्राइवर की स्क्रीन। इस गाडी में आपको 8 तरीके से अडजस्टेबले इलेक्ट्रॉनिक सीट मिलती है मेमोरी फंक्शन के साथ। साथ ही इसमें आपको कूल्ड व हीटिड सीट का ऑप्शन भी मिलता है। इस गाडी में आपको एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो के साथ 360 कैमरा और 10 एयर बैग मिल जाते हैं। BYD Seal को ग्लोबल NCAP में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिलती है व इसकी ADAS टेक्नोलॉजी काफी बढ़िया मानी गई है।

बुकिंग व कीमत

BYD Seal एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान है जिसको आप आज ही कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम पर जाकर बुक करवा सकते हैं मात्र ₹1.25 लाख रुपए देकर। इस गाडी के बेस मॉडल की कीमत है ₹41 लाख रुपए एक्स-शोरूम व इसके टॉप स्पेक की कीमत है ₹53 लाख रुपए। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इतनी प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस सेडान के लिए।

यह भी देखिए: जल्द लांच होंगी 3 नई 7-सीटर SUV, भारत की सबसे पसंदीदा गाड़ियों के नए मॉडल