आखिर लांच हुई नई Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर, 110Km रेंज के साथ दमदार पावर

Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ भारत में लांच

Kinetic ने अपनी Luna को पहली बार 1972 में लांच किया था जिसको अब 2024 में दोबारा लांच किया गया लेकिन इस बार इलेक्ट्रिक अवतार में। इस व्हीकल को लोग काफी पसंद करते हैं इसके यूटिलिटी डिज़ाइन व परफॉरमेंस के कारण। E-Luna अब आपके बिज़नेस व कमर्शियल कामों में इस्तेमाल होने वाला है व इसकी 110 किलोमीटर की लम्बी रेंज आपके कामों को काफी आसान करने वाली है। आइये जानते हैं नई E-Luna की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या है इसमें खास।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Kinetic E-Luna
Kinetic E-Luna

Kinetic E-Luna एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी का मोपेड इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जिसमे आपको बढ़िया पावर व रेंज के साथ फीचर भी बढ़िया मिल जायेंगे। इस इलेक्ट्रिक लूना में आपको दो वैरिएंट मिलते हैं X1 और X2 जिनमे पांच कलर ऑप्शन आते हैं रेड, ब्लू, ग्रीन, येलो और ब्लैक।

इस नई इ-लूना में आपको मिलती है एक पावरफुल मोटर जिसके साथ कनेक्ट है 2kW लिथियम-आयन NMC बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी के साथ इ-लूना निकालती है 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देती है 110 किलोमीटर की बढ़िया IDC रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है एक मोपेड इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

फीचर व टेक्नोलॉजी

इस नए इ-लूना में आपको काफी सारे बढ़िया सेफ्टी फीचर मिलते हैं जैसेकि ग्रैब रेल, सेफ्टी लॉक, साड़ी गार्ड, साइड स्टैंड सेंसर, रुग्गड़ स्टील चेसी, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत कुछ। इस स्कूटर में आपको मिलता है फ्रंट लेग गार्ड, USC पोर्ट मोबाइल चार्जिंग के लिए, बैग हुक, व काफी बड़ी जंघा आपके सामान के लिए।

इसके आलावा इ-लूना में आपको मिलता है एक डिजिटल मीटर, KG कनेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन, LED लाइट, बढ़िया हॉर्न, फास्ट चार्जर व और भी बोहोत कुछ। इस स्कूटर में आपको 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जिसके साथ आप इसको कैसे भी रास्तों पर चला सकते हैं। इ-लूना में आ जाते हैं हाइड्रोलिक टेलेस्किप्स सस्पेंशन, ड्यूल हाइड्रोलिक डैम्पर, CBS ब्रेकिंग सिस्टम, व और भी बोहोत से बढ़िया फीचर।

कीमत

काइनेटिक इ-लूना मोपेड इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा दो वैरिएंट में X1 और X2 जिनकी एक्स-शोरूम कीमत शुरू होती है मात्र ₹69,990 रुपए से जो जाती है ₹74,990 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के मोपेड इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर आपको भी अपने बिज़नेस के लिए एक किफायती कीमत वाले स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन होने वाला है।

यह भी देखिए: 150Km रेंज के साथ सबसे पावरफुल स्कूटर मिलेगा इतनी कम कीमत पर, देगा सबको टक्कर