केवल ₹89,999 रुपए में मिलेगा Ola S1X Plus स्कूटर, ऑफर केवल दिसंबर के लिए

Ola S1X Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलेगा ₹20,000 का डिस्काउंट ऑफर

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास तीन तरह के इ-स्कूटर है। इस ब्रांड ने कुछ महीने पहले अपना सबसे किफायती इ-स्कूटर लांच किया था जिसका नाम है S1X। इस S1X में आपको तीन वैरिएंट मिलते हैं S1X 2kW, S1X 3kW और सबसे प्रीमियम S1X Plus। इनकी कीमत शुरू होती है ₹89,999 रुपए से जो जाती है ₹1,09,999 रुपए की एक्स-शोरूम तक।

₹20,000 का डिस्काउंट

इस सीरीज के सबसे प्रीमियम S1X Plus पर अब कंपनी “दिसंबर टू रेमेम्बेर” नाम से ₹20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसमे इस S1X Plus की कीमत ₹1,09,999 से घाट कर ₹89,999 हो गई है। ये ऑफर केवल दिसंबर के लिए है व इसके बाद इसकी कीमत दोबारा नार्मल हो जाएगी।

हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी

Ola S1X Plus
Ola S1X Plus

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बोहोत सी खूबियां हैं जो इसे एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती हैं। इसमें आपको मिलेगी एक 2700W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है एक 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक। स्कूटर इस मोटर और बैटरी के साथ निकालता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 151 किलोमीटर तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इसके साथ एक ऑप्शनल फास्ट चार्जर भी खरीद सकते हैं जिसके साथ ये केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज होता है।

टॉप स्पीड90km/h
रेंज151km
मोटर2700W
बैटरी3kW Lithium-Ion
डिस्प्ले5″
डिस्काउंट₹20,000
कीमत₹89,999

एडवांस फीचर व टेक्नोलॉजी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाते हैं सभी एडवांस फीचर जो आपके स्कूटर को काफी प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आ जाती है एक 5 इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें मिलते हैं राइडिंग मोड, पूस बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, LED लाइट, डे टाइम रनिंग राइट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, बड़ा बूट स्पेस, व और भी बोहोत से फीचर।

ये एक काफी आधुनिक स्कूटर होने वाला है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगा। अभी इस स्कूटर पर बोहोत बढ़िया ऑफर चल रहा है जो आपको काफी बढ़िया रहेगा। आप S1X Plus को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से आज ही बुक कर सकते हैं केवल ₹999 रुपए की रिफंडेबल अमाउंट देकर।

यह भी देखिए: 151km रेंज वाला ये OLA स्कूटर रहेगा आपके लिए सबसे बढ़िया