जानिए Bajaj Chetak स्कूटर के सभी मॉडलों की कीमत व EMI प्लान

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के अब आ गए हैं चार मॉडल

बजाज चेतक भारत के सबसे प्रीमियम व आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस। कंपनी ने अभी इस स्कूटर का नया मॉडल लांच किया जिसका नाम है Urbane। इस स्कूटर में आपको बोहोत से नए फीचर देखने को मिलते हैं व इसके TecPac वैरिएंट में आपको 73 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की टॉप स्पीड मिल जाती है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी नई कीमतें व EMI प्लान।

बजाज चेतक Urbane व TecPac

Bajaj Chetak Urbane
Bajaj Chetak Urbane

नए Bajaj Chetak Urbane इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी वही 2.9kWh की बैटरी। कंपनी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया की नया Chetak Urbane देता है 113km की लम्बी IDC रेंज। ये रेंज प्रीमियम चेतक की 108km से ज्यादा है। लेकिन प्रीमियम Chetak की 108km रेंज रियल वर्ल्ड है जब की इसकी IDC रेंज 126km बताई गई थी। इसका मतलब Chetak Urbane की रेंज भी रियल वर्ल्ड में थोड़ा कम रहने वाली है जो की 100km हो सकती है।

Urbane एक बढ़िया स्कूटर होने वाला है जो आपको एक किफायती कीमत में बढ़िया परफॉरमेंस देगा। इस Bajaj Chetak Urbane स्कूटर के स्टैंडर्ड वैरिएंट में आपको मिल जाती है वही 63km/h की टॉप स्पीड जितनी आपको प्रीमियम चेतक में मिलती है और इस स्टैंडर्ड वैरिएंट में आपको मात्र एक राइडिंग मोड मिलता है, इको। लेकिन आप अगर इसका Chetak Urbane TecPac वैरिएंट खरीदते हैं तो आपको नए Chetak में मिलती है 73km/h की टॉप स्पीड व इस वैरिएंट में आपको स्पोर्ट्स मोड भी मिल जायेगा।

Chetak Premium में अब मिलेंगे बड़े बदलाव

Bajaj
Bajaj

Bajaj Chetak Premium में पहले LCD डिस्प्ले थी जिसमे आप केवल कुछ बेसिक फीचर का इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन अब बजाज ने अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में LCD को हटा TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले लगा दिया जिसमे आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ही ले सकते हैं। इसके आलावा कंपनी ने चेतक प्रीमियम की बैटरी कैपेसिटी को काफी बढ़ा दिया व साथ में इसमें अब और भी फास्ट चार्जर मिलेगा जो स्कूटर को केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा। अब नया Chetak 30 मिनट जल्दी चार्ज होगा।

Bajaj Chetak प्रीमियम के अभी के मॉडल में काफी कम टॉप स्पीड मिलती है, जो की 63km/h है। लेकिन अब इसके नए मॉडल में आपको मिलने जा रही है 73km/h की टॉप स्पीड। केवल इतना ही नहीं अब इस Chetak Premium स्कूटर के नए मॉडल में आपको मिलेगी 3.2kWh लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 127km की IDC रेंज।जैसा की आप जानते हैं की पहले चेतक प्रीमियम में 18 लीटर का बूट स्पेस मिलता था जो अब हो गया है 21 लीटर। बजाज ने इसका बूट स्पेस 3 लीटर बढ़ा दिया है जिसमे आप अब अपना हेलमेट काफी आसानी से रख सकते हैं।

जानिए बजाज चेतक के सभी मॉडल की कीमत

मॉडलकीमतडाउन पेमेंटकिस्तसाल
Premium Pre-Facelift₹1,31,458₹25,000₹3,0614 साल
Urbane Standard₹1,36,094₹25,000₹3,1944 साल
Urbane TecPac₹1,44,160₹25,000₹3,4264 साल
Premium Edition₹1,61,620₹25,000₹3,9284 साल

यह भी देखिए: हीरो Vida V1 स्कूटर की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए EMI प्लान