अब नहीं आएगी Apple की इलेक्ट्रिक कार, जानिए पूरी डिटेल

Apple इलेक्ट्रिक कार का सपना हुआ ख़तम

अभी के समय में पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक व्हीकल की और जा रही है जिसमे अब टेक कंपनियां भी शामिल हो रही हैं। काफी लम्बे समय से खबर आ रही थी की Apple, जो की दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी है, वे अपनी इलेक्ट्रिक गाडी मार्किट में उतारने वाले हैं।

Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार Apple Inc ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के प्रोजेक्ट ‘Project Titan’ को अब रोक दिया है। पिछले सालों से चल रहे बिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट को अब कंपनी ने ऑफिसियल रूप से 27 फरवरी को बंद कर दिया है।

प्रोजेक्ट में थे लगभग 2,000 कर्मचारी

Apple E-Car
Apple E-Car

Apple आने वाले समय में अपनी इलेक्ट्रिक कार के साथ tesla का मुकाबला करने वाली थी लेकिन अब कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है। इस प्रोजेक्ट के बन होने से लग भाग 2,000 कर्मचारियों को अब वापस लौटना होगा, इस टीम का नाम था स्पेशल प्रोजेक्ट ग्रुप्स (SPG)। इनमे से कुछ कर्मचारियों को कंपनी के आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस डिवीज़न में भेज दिया गया है। कंपनी का ध्यान अब इलेक्ट्रिक कार से हैट कर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की और हो गया है।

कब हुआ था प्रोजेक्ट टाइटन शुरू?

Apple ने अपने नए प्रोजेक्ट टाइटन की शुरुवात आज से 10 साल पहले 2014 में की थी जिसमे इनका मकसद था दुनिया को एक प्रीमियम, हाई-परफॉरमेंस व हाई-टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक गाडी देना। ये इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से ऑटोनोमस होने वाली थी। इस प्रोजेक्ट के दौरान कंपनी को बोहोत सी समस्या का सामना करना पड़ा था। कंपनी ने इन समस्यों के बाद इस प्रोजेक्ट को बन कर दिया है जो दर्शाता है की इलेक्ट्रिक व्हीकल व ऑटोमोटिव इंडस्ट्री काफी पेचीदा है।

इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे थे Kevin Lynch और Jeff Williams जो Doug Field के बाद इस प्रोजेक्ट में आये थे। Doug Field आज फोर्ड मोटर कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव हैं। इस प्रोजेक्ट के बंद होने के कुछ बड़े कारणों में से दो कारण है ज्यादा कीमत और अधूरा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर। बड़ी बड़ी ऑटोमोटिव ब्रांड जैसे की फोर्ड और जनरल मोटर कंपनी अपनी गाड़ियों को हाइब्रिड की और लेकर जा रही हैं जो EV को पीछे छोड़ सकती हैं।इस प्रोजेक्ट को बंद करने का एक मुख्या कारण था सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी का टूटना।

कंपनी ने 2017 के बाद सेल्फ ड्राइविंग के बोहोत से टेस्ट किये जिनमे कंपनी असफल रही। कुछ नाकामियाबियों के बाद अब Apple Inc ने अपने प्रोजेक्ट टाइटन को अब बंद कर दिया है जिसके बाद लोगों का Apple इलेक्ट्रिक कार का अब सपना टूट गया है।

यह भी देखिए: आखरी मौका ! Ola का सबसे बड़ा ऑफर 29 फरवरी की रात को होगा ख़तम, जल्द उठाएं फायदा