Hyundai Creta फेसलिफ्ट की बुकिंग हुई शुरू, जानिए नई कीमत व डिटेल

Hyundai Creta फेसलिफ्ट हुई भारत में लांच

हुंडई मोटर कंपनी भारत की दूसरी सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक हाई-परफॉरमेंस व्हीकल मौजूद है। इस ब्रांड की एक सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज SUV है जिसका नाम है Creta। इस गाडी को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, इसके डिज़ाइन, फीचर और परफॉरमेंस के कारण। अब कंपनी ने इस गाडी का फेसलिफ्ट मॉडल रिवील कर दिया है जो काफी शानदार है। हुंडई ने अपनी नई Creta फेसलिफ्ट को पुराणी Creta के मुकाबले पूरी तरह से बदल दिया व इसके इंटीरियर व एक्सटेरियर दोनों को बिलकुल फ्रेश लुक दिया।

बुकिंग

2024 Hyundai Creta Facelift
2024 Hyundai Creta Facelift

हुंडई Creta की आज यानी 2 जनवरी 2024 को कंपनी ने रिवील किया जिसमे इस गाडी के साथ बॉलीवुड सितारे शाहरुख़ खान व दीपिका पादुकोण खड़े नज़र आये। Creta फेसलिफ्ट की फोटो से पता चला की इसके फ्रंट, रियर व इंटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया गया है व अब ये गाडी एक नए रूप में मार्किट में आएगी।

कोरियाई कंपनी ने अभी गाडी की कुछ डिटेल ही बताई हैं जिसमे इसके इंजन ऑप्शन, वैरिएंट व कलर ऑप्शन शामिल हैं। आप इस गाडी को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम में जाकर बुक कर सकते हैं केवल ₹25,000 रुपए की बुकिंग अमाउंट भर कर।

वैरिएंट व कलर ऑप्शन

नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट अब कुल सात वैरिएंट में आएगी E, Ex, S, S(O), SX, SX Tech और SX (O)। इनमे SX Tech बिलकुल नया वैरिएंट है जो पहले की क्रेटा में नहीं आया था। नई फेसलिफ्ट क्रेटा में आपको अब 6 मोनो टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे जिनमे शामिल हैं रोबस्ट एमराल्ड पर्ल जो की बिलकुल नया कलर है, Fiery रेड, रेंजर खाकी, Abyss ब्लैक, एटलस वाइट, और टाइटन ग्रे। इनके आलावा इस गाडी को मिलेगा एक ड्यूल टोन कलर ऑप्शन जो है एटलस वाइट ब्लैक रूफ के साथ।

इंजन ऑप्शन

2024 Hyundai Creta Facelift Interior
2024 Hyundai Creta Facelift Interior

नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट अब आपको मिलेगी और भी बढ़िया पावर व रेफ्यांड इंजन के साथ। नई क्रेटा में मिलने वाले हैं तीन इंजन ऑप्शन। इस गाडी में आपको मिलेगा एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन।

साथ ही आपको मिलेंगे तीन गियरबॉक्स ऑप्शन जिनमे आते हैं 6-स्पीड मैन्युअल, IVT (इंटेलीजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड DCT (ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन) और एक 6-स्पीड आटोमेटिक। ये एक बढ़िया पावरट्रैन है इस प्रकार की मिड-साइज SUV के लिए।

मिलेंगे ADAS सहित सभी प्रीमियम फीचर

2024 Hyundai Creta Facelift Interior
2024 Hyundai Creta Facelift Interior

नई हुंडई क्रेटा काफी शानदार गाडी होने वाली है जिसमे आपको दमदार परफॉरमेंस के साथ शानदार डिज़ाइन व फीचर भी मिलेंगे। इस गाडी में आपको मिलने वाली है एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल सेंट्रल कंसोल, ADAS सेफ्टी, पैनोरमिक सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, ड्राइविंग मोड, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, कीलेस एंट्री, आटोमेटिक लाइट, LED लाइट, एम्बिएंट लाइट, डायमंड कट एलाय व्हील, शार्क फिन एंटीना, डे टाइम रनिंग लाइट, स्मार्ट की, व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर जो इसको एक लक्ज़री लुक देंगे। ये एक शानदार गाडी होने वाली है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी।

यह भी देखिये: Ampere Primus की घटी कीमतें, मिलेगा आसान EMI प्लान पर