Toyota Fortuner EV जल्द होगी लांच

अभी के समय में पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित है और हर दिन एक न एक नया इलेक्ट्रिक वाहन लांच हो रहा है। 

जर्मनी की बड़ी बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कम्पनियां ये दावा कर चुकी हैं की आने वाले साल 2025 तक वे सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक में बदल दंगे 

भारत में भी इलेक्टिक व्हीकल को लेकर लोग अब जागरूक हो चुके हैं और काफी भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक कार, बाइक व स्कूटर खरीद रहे हैं। 

देश में अभी टाटा पहले स्थान पर है इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल में व महिंद्रा भी अपने नए नए इलेक्ट्रिक कांसेप्ट ला रहा है जो 2025 तक लांच हो जायंगे। 

Toyota Fortuner एक बोहोत कामियाब गाडी है जापानी कंपनी की और इसे भारत में काफी पसंद किया जाता है।  

अभी Fortuner पेट्रोल व डीजल में उपलब्ध है जो की आने वाले सालों में बंद हो जायंगे। 

उम्मीद है की Fortuner EV में 600 किलोमीटर से अधिक रेंज देना वाली बैटरी मिलेगी जो की काफी बढ़िया है आपके लम्बे सफर के लिए।