अभी के समय में पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित है और हर दिन एक न एक नया इलेक्ट्रिक वाहन लांच हो रहा है। जर्मनी की बड़ी बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कम्पनियां ये दावा कर चुकी हैं की आने वाले साल 2025 तक वे सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक में बदल दंगे व ICE को बंद कर दिया जायगा। भारत में भी इलेक्टिक व्हीकल को लेकर लोग अब जागरूक हो चुके हैं और काफी भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक कार, बाइक व स्कूटर खरीद रहे हैं। देश में अभी टाटा पहले स्थान पर है इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल में व महिंद्रा भी अपने नए नए इलेक्ट्रिक कांसेप्ट ला रहा है जो 2025 तक लांच हो जायंगे।
टोयोटा Fortuner EV में होगी बढ़िया मोटर व बैटरी

Toyota Fortuner एक बोहोत कामियाब गाडी है जापानी कंपनी की और इसे भारत में काफी पसंद किया जाता है। अभी Fortuner पेट्रोल व डीजल में उपलब्ध है जो की आने वाले सालों में बंद हो जायंगे। सभी कंपनियों की तरह Toyota भी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने की तयारी में है व अभी तक काफी बढ़िया बढ़िया मॉडल को लांच कर चुकी है अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में। इन्होने अमेरिका के ऑटो मार्किट में अपनी कुछ इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच कर दी हैं जिनको लोगों ने काफी पसंद किया।
देगी 600 KM से अधिक रेंज
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की 2025 के आखिर तक Toyota अपनी Fortuner का भी इलेक्ट्रिक वैरिएंट लाने वाला है जो की एक बढ़िया बैटरी व मोटर के साथ आएगा। उम्मीद है की Fortuner EV में 600 किलोमीटर से अधिक रेंज देना वाली बैटरी मिलेगी जो की काफी बढ़िया है आपके लम्बे सफर के लिए। साथ ही इसमें आल व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा जिसकी मदत से गाडी 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकेगी।
जापानी कंपनी इसको अगर इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करती है तो उसमे काफी ज्यादा फीचर मिलेंगे अभी के मुकाबले और इसकी कीमत भी काफी ज्यादा बढ़ सकती है। टोयोटा Fortuner लोगों की सभी ज्यादा पसंदीदा गाडी है और आशा है की लोग इसे इलेक्ट्रिक अवतार में भी पसंद करनगे। टाटा मोटर्स भी अपनी सभी मशहूर Harrier व Safari को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रहे हैं व इन्होने हालही में हुए ऑटो एक्सपो में इनको दिखाया भी था। साथ ही हुंडई भी अपनी Creta को इलेक्ट्रिक में लांच करने जा रहा है इस साल के आखिर तक। अभी तक टोयोटा की तरफ से इस नई इलेक्ट्रिक Fortuner EV की कोई ऑफिसियल खबर नहीं आई है, लेकिन कुछ लिंक ऐसे हैं जो इसके आने का अनुमान लगा रहे हैं। देखिए: Mahindra XUV400 EV का पूरा डाउन पेमेंट व EMI प्लान