Tesla लांच करेगा ₹20 लाख की इलेक्ट्रिक गाडी

  

पूरी दुनिया में अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित हैं व अब इन्हे लेना काफी पसंद कर रहे हैं।  

  

Tesla ने अमेरिका में इलेक्ट्रिक व्हीकल को नई ऊंचाइयों पर पोहुंचाया व ऑटो ड्राइव जैसे आधुनिक टेक्नोलॉजी को लाकर लोगों को ई-व्हीकल की तरफ काफी आकर्षित किया। 

  

हालही में भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे जहाँ पर उन्होंने टेस्ला के CEO Elon Musk से मीटिंग की। 

  

इस मीटिंग के दौरान PM मोदी ने Musk को भारत में निवेश करने के लिए कहा व Musk ने भी इसपर गौर करते हुए भारत में Tesla की फैक्ट्री लगाने का काम शुरू कर दिया। 

  

अब Musk भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाडी लांच करने का सोच रहे हैं जिसकी कीमत $24,000 डॉलर यानी ₹20 लाख रुपए होगी। 

  

यह गाडी टेस्ला भारत में तो बेचेगा ही साथ ही इसे काफी देशों में एक्सपोर्ट भी करेगा। 

  

लेकिन अमेरिकन कंपनी भारत के लिए इस से भी सस्ती गाडी लाने का सोच रही है।