OLA खोलेगा 500  से ज्यादा  Showroom  मार्च तक 

OLA खोलने जा रहा है पुरे भारत में 500 से ज्यादा showroom। अभी के समय में OLA के पास 200 showroom हैं

बैंगलोर स्तिथ ओला कंपनी ने ये घोषणा की, की मार्च 2023 के एन्ड तक ओला अपने ५०० शोरूम खोल देगा। 

ओला का ये मकसद कंपनी के शोरूमो में 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर रहा है।  

ओला का शुरू में प्लान था की वे सिर्फ ऑनलाइन ही अपने स्कूटर्स बेचेंगे लेकिन अब ग्राहकों के पसंद को देखते हुआ कंपनी ने 300 और शोरूम खोलना का नक्की किया 

ओला की स्व-निर्धारित समय सीमा समाप्त होने से पहले केवल 45 दिनों के लिए, इसका प्रभावी अर्थ यह है कि ब्रांड को हर दिन मोटे तौर पर 6-7 शोरूम खोलने पड़ते हैं। 

पिछले साल ओला ने जब 5000 स्कूटर बेचे थे उस समय कंपनी के फाउंडर और सीईओ ने फिजिकल शोरूम खोलने शुरू किआ थे। अब जनवरी 2023 तक कंपनी ने लग भाग 18000 S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेच दिए हैं  

पूरी जानकारी के लिए

लिंक पे