Ola S1 Air का  आ गया नया  Neon कलर

evtopspeed.com

  

भारत में Ola सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिसके अभी दो स्कूटर S1 व S1 प्रो मार्किट में मौजूद हैं। 

  

अब कंपनी 28 जुलाई को एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air लांच करने जा रही है जिसका ओला एक और नया कलर ला रही है जो है Neon। 

  

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 125 किलोमीटर की रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलती है। 

  

कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो नए कलर में लांच करने जा रही है ग्रीन नीयन व ब्लू।  

  

यह स्कूटर कुल 6 कलर में लांच होगा जिनमे से एक आप खरीद सकते हैं। 

  

Ola S1 Air में आपको मिलती है 3kWh की लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 125 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। 

  

साथ ही इसमें आपको BLDC हब मोटर मिलती है जो स्कूटर को 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड दे देती है।