Okaya के इ-स्कूटर पर डिस्काउंट

अभी के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भारत में काफी बढ़ गई है जिसके चलते अब कंपनियों में भी कम्पटीशन बढ़ गया है। 

Okaya देश की एक प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक कंपनी है जो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹10800 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही हैं। 

Okaya को अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में दो साल पुरे हो गए हैं जिसके चलते अब कंपनी डिस्काउंट लेकर आई है। 

कुछ समय पहले भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन पर मिल रही सब्सिडी में कटौती कर दी थी जिसके चलते सभी ई-स्कूटर की कीमतों में उछाल आ गया था। 

Okaya अपने दो फ़ास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर मर डिस्काउंट दे रहा है एक Faast F2B और दूसरा Faast F2T स्कूटर। 

ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लाख से ज्यादा की कीमत पर आते हैं जिनमे Faast F2B की कीमत ₹110,745 रुपए है और Faast F2T कि कीमत ₹107,903 रुपए है। 

₹8,500 रुपए के डिस्काउंट के साथ Okay Faast F2T की कीमत ₹99,400 रुपए हो गई है।