Ligier Myli है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

  

Ligier एक फ्रेंच कंपनी है जो 1980 से माइक्रो यानि छोटी गाड़ियां बना रही है। 

  

इस कंपनी ने हालही में एक नया मॉडल लांच किया जिसका नाम है Myli।

  

नई Myli एक माइक्रो हैचबैक है जो बढ़िया पावर व रेंज के साथ फ्रांस के बाजार में उपलब्ध है व इसे वहां काफी पसंद भी किया जाता है। 

  

कुछ दिन पहला ये गाडी भारत में टेस्टिंग के दौरान देखी गई थी जिसका डिज़ाइन काफी बढ़िया लगा। 

  

Ligier Myli के यूरोप में चार वैरिएंट आते हैं जिनका नाम है G.OOD, I.DEAL, E.PIC और R.EBEL। 

  

इन वैरिएंट की रेंज बताई गई है 63 किलोमीटर से लेकर 123 किलोमीटर तक। 

  

जानिये इस इलेक्ट्रिक गाडी की कीमत