Ligier Myli होगी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

आज के समय में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक की तरफ जा रही हैं। आगे आने वाला समय केवल इलेक्ट्रिक का होगा व सभी ICE गाड़ियां बंद हो जायँगी। इसी के चलते काफी साड़ी नई व पुराणी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने एक से बढ़ कर एक नए ई-व्हीकल लांच कर रहे हैं जिनमे बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिलती है। हालही में भारत में फ्रेंच कंपनी के एक माइक्रो हैचबैक गाडी दिखी जिसका अनुमान है के वो जल्द ही लांच होगी।

Ligier एक फ्रेंच कंपनी है जो 1980 से माइक्रो यानि छोटी गाड़ियां बना रही है। इस कंपनी ने हालही में एकक नया मॉडल लांच किया जिसका नाम है Myli। नई Myli एक माइक्रो हैचबैक है जो बढ़िया पावर व रेंज के साथ फ्रांस के बाजार में उपलब्ध है व इसे वहां काफी पसंद भी किया जाता है। कुछ दिन पहला ये गाडी भारत में टेस्टिंग के दौरान देखी गई थी जिसका डिज़ाइन काफी बढ़िया लगा।

मिलती है इतनी रेंज व टॉप स्पीड

Ligier Myli
Ligier Myli

Ligier Myli के यूरोप में चार वैरिएंट आते हैं जिनका नाम है G.OOD, I.DEAL, E.PIC और R.EBEL। इन वैरिएंट की रेंज बताई गई है 63 किलोमीटर से लेकर 123 किलोमीटर तक। यह काफी कम रेंज है लेकिन आपके दिन प्रतिदिन के छोटे कामों के लिए ये बढ़िया भी साबित हो सकती है। अभी तक इतनी कम रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में मौजूद नहीं है। कंपनी ने कहा है की इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रतिघंटे से लेकर 80 किलोमीटर तक होगी।

आते हैं आधुनिक फीचर

Ligier Myli एक छोटी दो दरवाज़े वाली इलेक्ट्रिक कार है जिसका व्हील बेस भी कम रखा गया है। इस गाडी में आपको 15-इंच के अल्लोव व्हील मिलते हैं जिसके सभी चारों टायर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह गाडी MG Comet EV के साथ कम्पटीशन कर सकती है लेकिन Comet इस से काफी बड़ी व ज्यादा पावरफुल है। ये गाडी आप केवल अपने छोटे कामों के लिए खरीद सकते हैं। ये भी पढ़े: केवल ₹2,800 की EMI पर खरीदें 130km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर