क्यों ओला S1 Air है सबसे बढ़िया  इलेक्ट्रिक स्कूटर?

  

आज के सम्य में सब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पसंद करते हैं जिसका कारण है इनकी किफायती राइडिंग कॉस्ट, आधुनिक फीचर, बढ़िया परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। 

  

ओला ने हालही में अपना बिलकुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया, जिसका नाम है S1 Air।  

  

ये कंपनी का किफायती स्कूटर है जिसकी कीमत को कंपनी ने कम रखा लेकिन भर भर के फीचर व कमाल की परफॉरमेंस दी। 

  

इस स्कूटर में 3 kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर 124 किलोमीटर की रेंज निकाल देती है। 

  

इस स्कूटर में 4.5kW की पावर निकालने वाली BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो स्कूटर को 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देती है 

  

S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको इस बजट व सेगमेंट में सबसे ज्यादा परफॉरमेंस व रेंज मिलती है जो इसे एक स्पेशल व सबसे बढ़िया स्कूटर बनाते हैं। 

  

जानिये S1 Air की कीमत व EMI प्लान

यहाँ पर