MG Comet EV का बेस मॉडल EMI

MG Comet EV में आपको मिलती है 17.3 kWh की बढ़िया बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 230 किलोमीटर की रेंज।

साथ ही इसमें 3.3kW यूनिट का फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो गाडी को सात घंटों में 100 प्रतिशत व 10 से 80% केवल पांच घंटों में कर देता है। 

यह गाडी परफॉरमेंस में भी काफी बढ़िया है और 41 bhp की पावर के साथ ये 110 NM का टार्क निकालती है। 

Comet EV में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर भी देखने को मिलता है जो इसे एक काफी प्रीमियम लुक देते हैं। 

MG कॉमेट EV में आते हैं 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले व साथ में डिजिटल क्लस्टर जिसके साथ आप एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों को कनेक्ट कर सकते हैं।  

गाडी में आपको मिलते हैं एलाय व्हील, ABS ब्रेक, पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, वायरलेस चार्जर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री व पुश बटन स्टार्ट  

अब बात करते हैं इसकी कीमत की, तो कॉमेट EV शुरू होती है ₹8.62 लाख से और जाती है ₹10.72 लाख रुपए ऑन-रोड गुरुग्राम में।