मात्र 1600 में खरीदें ये Electric Scooter, Ola और Ather को देगा टक्कर


Zelio Eeva इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है मात्र ₹1600 में, जानिए क्या है ख़ास

भारत में हर दिन एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो रहे हैं। कंपनियों ने हर प्रकार के ग्राहकों के लिए स्कूटर बना दिए है। चाहे वो ओला जैसे प्रीमियम स्कूटर हो या फिर एवन जैसे सस्ते। लेकिन मार्किट में कुछ ऐसे भी स्कूटर हैं जिनकी कीमत भी काम है और रेंज, फीचर, और पावर भी बढ़िया है। ऐसे ही ये ZELIO EEVA इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो काफी बढ़िया है और इसकी कीमत भी कंपनी ने ज्यादा नहीं राखी है। आइए जानते हैं क्या है इस एकेस्टरिक स्कूटर में ख़ास और क्यों है इसकी कीमत काम।

Zelio Eeva रेंज, बैटरी और मोटर

Zelio Eeva एक किफाईटी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे 28Ah 60V की बैटरी पैक देखने को मिलती है। इस बैटरी के साथ ये स्कूटर 120 KM की रेंज देना में सक्षम है। इसमें कमाल की आधुनिक बीएलडीसी तकनीक पे स्तिथ इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। इस मोटर और बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको अच्छी रेंज के साथ पावर बी देता है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए एक दम बढ़िया है।

बैटरी28Ah 60V
मोटरबीएलडीसी तकनीक
रेंज120 KM

Zelio Eeva चार्जिंग टाइम,फीचर्स और ब्रेक

इस स्कूटर को ख़ास बना देती हैं इसमें दी गई आधुनिक फीचर्स और बोहोत काम चार्जिंग टाइम। ZELIO EEVA को पूरा चार्ज करने में केवल 5 घंटे लगते हैं जो की काफी काम समय है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे के टायर में डिस्क ब्रेक दिए गया है और पीछे वाले में नार्मल ड्रम। इसमें आपको काफी आधुनिक फीचर्स मिलते है जैसे की डिजिटल मीटर, LED हेडलाइट ओट डे टाइम रनिंग लाइट, USB चार्जिंग पोर्ट, एंटी थेफ़्ट अलार्म, रिवर्स मोड और भी काफी बढ़िया फीचर्।

Zelio Eeva की कीमत और EMI ऑप्शन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹54,856 राखी गई जो की एक कमाल की कीमत है इसके फीचर्स और रेंज को देखते हुआ। आप इस स्कूटर को EMI पर भी ले सकती है। इसकी बुकिंग आप ऑनलाइन के जरिए कर सकते है। जिसके लिए आपको टोकन दी जाती है जिसकी कीमत करीब 1600 रुपए है।