Yo Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज के समय में सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं चाहे वो किफायती हों या फिर हाई-परफॉरमेंस। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Yo Edge। ये एक धीमी रफ़्तार वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको चलने के लिए न आपको लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। ये एक बढ़िया डिज़ाइन व फीचर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहेगा।
रेंज | 60Km |
टॉप स्पीड | 25Kmph |
वजन | 59kg |
चार्जिंग टाइम | 7-8Hrs |
हाइट | 700mm |
पावर | 250W |
मोटर, बैटरी, रेंज व पावर
Yo Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता यही जिसमे कुल 5 कलर ऑप्शन आते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल DC मोटर व एक बढ़िया लीड-एसिड बैटरी। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से देता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 60 किलोमीटर की रेंज। ये एक अच्छी परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ आपको मिलती है एक फ़ास्ट चार्जर जो इसे 6 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया रहेगा।
फीचर व टेक्नोलॉजी

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको मिलते हैं बढ़िया टेक्नोलॉजी के फीचर जो इस स्कूटर को एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में आती है एक बढ़िया डिजिटल स्क्रीन, USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, LED लाइट व और भी काफी सारे एडवांस फीचर जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इस स्कूटर को चलने के लिए न लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की इसलिए इसको 16 साल की उम्र के बचे भी चला सकते हैं।
कीमत व EMI प्लान
इस नए Yo Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर का केवल एक वैरिएंट आता है जिसकी कीमत है ₹49,086 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹15000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹1000 रुपए की EMI देनी होगी अगले 48 महीनों तक।
यह भी देखिए: देश में सबसे ज्यादा बिक रहा है ये iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर