Yo Edge DX इलेक्ट्रिक स्कूटर है बढ़िया डिज़ाइन का किफायती स्कूटर
अभी के सम्य में भारत में काफी प्रीमियम इ-स्कूटर मौजूद हैं व अब आप किफायती कीमत में भी एक बढ़िया इ-स्कूटर खरीद सकते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Yo Edge। ये एक बढ़िया डिज़ाइन व परफॉरमेंस का इ-स्कूटर है जिसकी कीमत काफी किफायती है। ये एक धीमी स्पीड का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको चलने के लिए न लाइसेंस और न रजिस्ट्रेशन की जरुरत। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।
परफॉरमेंस व रेंज

Yo Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे कुल पांच कलर ऑप्शन आते हैं। इसमें आपको मिलती है एक ब्रुशलेस DC Motor जो स्कूटर को देती है 25 किलोमीटर pratighante की टॉप स्पीड। साथ ही इसके जुडी है एक लीड एसिड बैटरी जो स्कूटर को देती है 60 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर।
इस बैटरी को चार्ज करने में लगते हैं 6 से 7 घंटे। इसमें आपको एक ऑप्शनल लिथियम-आयन बैटरी पैक भी मिल जाता है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगा 60 किलोमीटर की रेंज, लेकिन इसको चार्ज करने में मात्र 3 घंटे लगेंगे।
फीचर व टेक्नोलॉजी
Yo Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया डिज़ाइन व बिल्ट क्वालिटी का व्हीकल है जिसमे आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो स्कूटर को एक प्रीमियम लुक देने में मदत करते हैं। इसमें आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, पुश बटन स्टार्ट, LED लाइट, रिमोट अनलॉक, एंटी थेफ़्ट अलार्म व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। ये एक बढ़िया व प्रीमियम इ-स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देने वाली है।
कीमत व EMI प्लान
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसकी कीमत है ₹49,086 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक बोहोत बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर आप एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए धीमी स्पीड वाला इ-स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। आप इस स्कूटर को मात्र ₹10000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको केवल ₹1100 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 48 महीनों तक।
यह भी देखिए: 120km रेंज व बढ़िया टॉप स्पीड वाला स्कूटर केवल ₹78,999 की कीमत पर