Yamaha लॉन्च करेगा देश का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है खास

Yamaha Neo Electric Scooter

आज के टाइम पर भारत में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जो ने केवल बढ़िया रेंज देता है बल्कि इनमे काफी ज्यादा पावरफुल मोटर है जो स्कूटर को कमाल की रफ़्तार से भगा सकता है। हालही में Yamaha ने कहा की अब ये Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च करने जा रहे हैं जो आने वाले महीनों में मार्किट में उपलब्ध हो जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे बढ़िया फीचर्स के साथ धांसू रेंज और कमाल की टॉप स्पीड भी देखने को मिलेगी। ये स्कूटर अथेर, ओला और सिंपल ओने से सीधी टक्कर लेगा। आइये देखते हैं क्या है खास बातें इस नए यामाहा Neo ई-स्कूटर में।

मोटर, बैटरी, पावर और फीचर्स

Yamaha Neo Electric Scooter
Yamaha Neo Electric Scooter

Yamaha भारत के सबसे बड़े दो पहियाँ वहां कंपनी में से एक है जिनके व्हीकल लोग काफी पसंद कर के लेता हैं। अब कंपनी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है Neo जो काफी बेहतरीन फीचर्स और परफॉरमेंस के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने हालही में जापान में लॉन्च किया था जो अब भारत में भी आने वाला है। जापान में मिलने वाले Yamaha Neo केवल 70 किलोमीटर की रेंज देता है लेकिन कंपनी भारत वाले मॉडल में 110 से 125 किलोमीटर की रेंज देगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्टैंडर्ड चार्जिंग टाइम है 8 घंटे लेकिन कंपनी इसमें DC फ़ास्ट चार्जर देगी जो इसको केवल 1 घंटे में पूरा चार्ज कर देगा। यामाहा का दावा है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी किसी दूसरे स्कूटर से ज्यादा पावरफुल होगी।

Yamaha Neo Electric Scooter
Yamaha Neo Electric Scooter

इस स्कूटर में काफी दुमदार मोटर मिलेगी जो 2.5 kW की पावर निकालने में सक्षम होगी और साथ ही ये 136 NM का टार्क देगा अपने बेस वैरिएंट में और इसका दूसरे eco वैरिएंट में ये आपको देगा 1.58 kW की पावर जो की काफी बढ़िया है। अगर बात करे इस स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें आपको सभी कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे की टच स्क्र्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, WiFi और डिस्क ब्रेक व एलाय व्हील जैसे सभी कमाल के फीचर्स।

कीमत व लॉन्च

अब बात करते हैं इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में तो ये स्कूटर आपको मिलेगा एक लाख से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जो की एक काफी बढ़िया कीमत है। इस कीमत की बाद इस स्कूटर पर भारत सरकार की FAME II सब्सिड़ी भी लगेगी जिसकी बाद उम्मीद है की इसकी कीमत और भी काम होंगी। Yamaha Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर दुनिया के काफी सारे देशों में लॉन्च हो चूका है और अब ये भारत में इस साल के आखिर तक लॉन्च हो जाएगा। अगर आप एक काफी स्मार्ट और बढ़िया लुक वाला स्कूटर चाहते हैं तो आपको इस स्कूटर के लिए थोड़ा इंतज़ार करना चाइये।