यामाहा ने हालही में अपना नया Yamaha fascino 125 Hybrid स्कूटर लांच किया जो पेट्रोल व इलेक्ट्रिक मोटर दोनों की मदत से चलता है। Hybrid होने के कारण ये स्कूटर काफी बढ़िया माइलेज देना में सक्षम है। आज के समय में भारत में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ ज्यादा आकर्षक हैं पेट्रोल के मुकाबले लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना नहीं चाहते, क्यूंकि देश में अभी भी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का इंफ्रास्ट्रक्चर उतना बढ़िया नहीं है। यामाहा ने ये स्कूटर उन्ही लोगों के लिए लांच किया है जो इलेक्ट्रिक नहीं लेना चाहते और माइलेज भी बढ़िया चाइये।
यामाहा ने ये हाइब्रिड स्कूटर हालही में लांच किया था जिसमे एक से बढ़ कर एक टेक्नोलॉजी वाले फीचर तो हैं ही साथ ही ये स्कूटर 68 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी देता है। हाइब्रिड होने के कारण ये स्कूटर इलेक्ट्रिक बैटरी व मोटर के साथ पेट्रोल पर भी चलता है, दोनों के कॉम्बिनेशन से चलता है जिसके कारण ये बढ़िया माइलेज देना में सक्षम है।
देता है कमाल की परफॉरमेंस व माइलेज
Yamaha Fascino 125 Hybrid स्कूटर में आपको मिलता है 125 सीसी का BS6 वाला दमदार इंजन जो 8.04bhp की पावर निकालता है। कंपनी ने दावा किया है की ये हाइब्रिड स्कूटर एक लीटर में 68 किलोमीटर की दूरी तै कर लेता है। इस स्कूटर में LED हेड लाइट, स्टेप अप सीट , ब्लूटूथ आदि जैसे आधुनिक फीचर देखने को मिलते हैं।
मिलेगा बढ़िया कीमत पर
Yamaha Fascino 125 Hybrid स्कूटर की शुरुवाती कीमत है 92 हज़ार रूपए और जो जाती है करीब 1,05,000 रुपए एक्स-शोरूम कीमत तक जाती है। यह एक काफी बढ़िया व स्मार्ट स्कूटर जो आपको एक बढ़िया परफॉरमेंस के साथ माइलेज भी बढ़िया देगा। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं लेना चाहते तो आपके लिए ये इकलौता हाइब्रिड स्कूटर का ऑप्शन है। इस स्कूटर का बस एक बुरा पॉइंट है की ये आपको सिर्फ यामाहा के वर्कशॉप में ठीक व सर्विस करवानी होगी क्यूंकि आपके लोकल मैकेनिक के पास हाइब्रिड की नॉलेज नहीं मिलेगी। ये देखिए: बजाज करने जा रहा है चेतक का नया वैरिएंट लांच! मिलेगी अब ज्यादा रेंज