भारत में लॉन्च होने जा रही है दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

Yadea VF F200 Electric Scooter

आज के समय में भारत में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना काफी पसंद कर रहे हैं ICE के मुकाबले। इसका कारण है पेट्रोल के लगातार बढ़ते दाम, सरकार द्वारा दी गई भारी सब्सिडी व कमाल की परफॉरमेंस देना वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर। पहले का समय अलग था जब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद नहीं करते थे इनकी काम स्पीड, बेकार रेंज और फीचर्स की कमी कारण। लेकिन अब जो ई-स्कूटर मार्किट में मौजूद हैं उनमे न केवल बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है साथ ही इनमे आ जाती है कमाल के फीचर्स की चॉइस जिसकी बदौलत अब लोग ई-स्कूटर लेना काफी पसंद करने लगे हैं। आइये देखते हैं क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ख़ास और कितनी होने वाली है इसके कीमत।

मिलेगी सबसे पावरफुल मोटर

Yadea VF F200 Electric Scooter
Yadea VF F200 Electric Scooter

इस नए Yadea VF F200 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अब तक की सबसे पावरफुल मोटर मिलेगी जिसकी मदत से ये ई-स्कूटर सबसे ज्यादा परफॉरमेंस निकालने में सक्षम है। इसमें आपको मिलेगी 11000w की इलेक्ट्रिक मोटर जो 236 NM तक का टार्क आसानी से निकाल सकती है। इसकी मोटर की सबसे ख़ास बात है की ये केवल 2 सेकंड में 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है जो इसे भारत में मिलने वाली किसी अन्य ई-स्कूटर से तेज़ बनाती है।

देगी 130 KM की रेंज

Yadea VF F200 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी 130 किलोमीटर की बढ़िया रेंज जो आपके दिन प्रतिदिन के काम के साथ दूर के कामों को भी संभाल सकती है। अगर बात करे इसके फीचर्स की तो ये ई-स्कूटर सभी आधुनिक फीचर्स से भरा हुआ है जैसे की डिजिटल मीटर, टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ, WiFi, USB चार्जर, GPS, स्पीकर्स, LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, कीलेस एंट्री व पुश स्टार्ट जैसे सभी फीचर्स।

लॉन्चिंग व कीमत

अब बात करते हैं इस ई-स्कूटर की कीमत की, Yadea VF F200 इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा एक लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर व इसका टॉप मॉडल थोड़ा ओर महंगा होगा। ये स्कूटर Ola S1 से सीधी टक्कर लेगा परफॉरमेंस में। कंपनी का दावा है की वे इस ई-स्कूटर को इस साल के आखिर तक लॉन्च कर देंगे व इसकी बुकिंग काफी जल्दी शुरू होने वाली हैं। टॉप स्टोरी: Honda भारत में लॉन्च करने जा रहा है दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर