दुनिया का पहला अमोनिया कार इंजन लेकर आई चीन की कंपनी GAC

चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी Guangzhou Automobile Group Co. यानी GAC लेकर आई दुनिया का पहला अमोनिया कार इंजन। यह अमोनिया पावर इंजन की टेक्नोलॉजी एक बदलाव की तरह हो सकती है जो दुनिया को प्रदुषण से बचाएगा व एक बढ़िया रिफाइन मोटर देगा जैसे की इलेक्ट्रिक व्हीकल व हाइड्रोजन फ्यूल सेल कर रहे हैं। इस अमोनिया इंजन को बीजिंग में फर्म के एनुअल टेक्नोलॉजी इवेंट के दौरान दिखाया गया।

अमोनिया फ्यूल के इंजन ने निकाली 120 kW पावर

अमोनिया एक साफ व बढ़िया फ्यूल है जो की समुद्री जहाज, हवाई जहाज, ट्रैन व ट्रक के लिए माना जाता था, लेकिन अब GAC कंपनी का मानना है की इसे पैसेंजर गाड़ियों में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इन्होने एक 2.0 लीटर का इंजन बनाया जो अमोनिया से चल सकता है और वो भी काफी सुरक्षित व एफिशिएंसी के साथ। ये इंजन 120 kW की पावर निकालने में सक्षम हुआ व 90% कम कार्बन एम्मिशन देखने को मिला नार्मल पेट्रोल इंजन के मुकाबले।

करेगा हर तरह के प्रदुषण को कम

यह इंजन अभी डेवलपमेंट की पहली स्टेज पर है व इस से GAC कंपनी ने ये साबित कर दिया की कन्वेंशनल फ्यूल के आलावा भी वाहन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये इंजन आगे चल कर वातावरण को बोहोत साफ रखेगा व ग्रीनहाउस गैस एमिशन को बिलकुल कम कर देगा जो कन्वेंशनल गैस वाले व्हीकल कर रहे हैं।

लेकिन अभी भी ये कन्फर्म नहीं है की अमोनिया आगे चल कर सभी वाहनों में इस्तेमाल किया जायगा। हलाकि GAC ने दावा किया की वे इस पर और भी अधिक रिसर्च करेंगे व इसके आलावा और भी अलग अलग तरह के फ्यूल की तलाश में है और जल्द ही दुनिया को एक बढ़िया रिसोर्स दे देगी। ये भी देखिए: जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन: सेल्स रिपोर्ट