YAMAHA NEO ELECTRIC SCOOTER

EVTOPSPEED.COM

काफी लम्बे इंतज़ार के बाद आखिर Yamaha ने लॉन्च कर दिया है अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे आपको सबसे पावरफुल मोटर देखने को मिलेगी। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो बैटरी पैक देखने को मिलेंगे जिसमे आपको 1.58 kW और 2.06 kW की पावर मिलती है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 70 किलोमीटर से ज्यादा रेंज मिलती है और साथ ही तीन अलग अलग ड्राइविंग मोड जो आपकी रेंज पर भी प्रभाव डालेंगे। 

अगर बात करे इस स्कूटर के फीचर्स की तो Yamaha Neo में आपको सभी आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं 

एलसीडी स्क्रीन, यामाहा मायराइड ऐप, कंसोल स्पीड, बैटरी चार्ज लेवल, टाइम, फोन कॉल, मैसेज अलर्ट, ब्लूटूथ, WiFi, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक और LED व प्रोजेक्टर लाइट जैसे फीचर्स मिलते है।

अगर बात करे इस स्कूटर की कीमत की तो ये ₹2.1 लाख से शुरू होगा जो की अभी के समय का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने जा रहा है। 

जानिए इसकी डाउन पेमेंट और EMI प्लान के बारे में

यहाँ पर