दुनिया का पहला अमोनिया फ्यूल इंजन
evtopspeed.com
चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी Guangzhou Automobile Group Co. यानी GAC लेकर आई दुनिया का पहला अमोनिया कार इंजन।
यह अमोनिया पावर इंजन की टेक्नोलॉजी एक बदलाव की तरह हो सकती है जो दुनिया को प्रदुषण से बचाएगा व एक बढ़िया रिफाइन मोटर देगा
इन्होने एक 2.0 लीटर का इंजन बनाया जो अमोनिया से चल सकता है और वो भी काफी सुरक्षित व एफिशिएंसी के साथ।
ये इंजन 120 kW की पावर निकालने में सक्षम हुआ
व 90% कम कार्बन एम्मिशन देखने को मिला नार्मल पेट्रोल इंजन के मुकाबले।
ये इंजन आगे चल कर वातावरण को बोहोत साफ रखेगा व ग्रीनहाउस गैस एमिशन को बिलकुल कम कर देगा जो कन्वेंशनल गैस वाले व्हीकल कर रहे हैं।
लेकिन अभी भी ये कन्फर्म नहीं है की अमोनिया आगे चल कर सभी वाहनों में इस्तेमाल किया जायगा।
Learn more