Volkswagen Polo EV आ रही है भारत, इतनी कीमत पर

evtopspeed.com

Volkswagen भी सभी दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियों की तरह अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने की तयारी में है और ये गाडी Polo इलेक्ट्रिक हो सकती है। 

कंपनी का कहना है की इसमें 30.2-40.5 kWh 320 V की लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी जिसकी मदत से ये 400 किलोमीटर की बढ़िया रेंज  

साथ ही इसमें सिंगल मोटर मिलेगी जो गाडी को बढ़िया स्पीड व परफॉरमेंस देना में मदत करेगी। 

यह गाडी जनवरी 2024 के बाद लॉन्च हो सकती है व अभी तक लॉन्च से जुड़ी कोई ख़ास कन्फर्मेशन नहीं आया है। 

अगर बात करें Volkswagen Polo इलेक्ट्रिक के फीचर्स के बारे में तो ये गाडी आपको सभी आधुनिक फीचर्स देगी जैसे की 11 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम 

अब हो सकता है की 2024 में ये गाडी इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लॉन्च होगी जिसका मुकाबले देना के लिए Tata अपनी इलेक्ट्रिक Altroz को लॉन्च करने जा रहा है  

जानिए इलेक्ट्रिक Volkswagen Polo EV की कीमत के बारे में

यहाँ पर