Ultraviolette F77 इ-बाइक का EMI प्लान
ये इलेक्ट्रिक बाइक भारत में अभी के समय में सबसे ज्यादा परफॉरमेंस देना वाली इलेक्ट्रिक सुपर बाइक।
Ultraviolette F77 में आपको देकने को मिलेगी 32000w की पावरफुल मोटर जिसके साथ जुडी है 10.3 kWh की बैटरी।
इस मोटर और बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक सुपर बाइक देती है 307 किलोमीटर की धांसू रेंज व 152 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड।
यह एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस ई-बाइक के हिसाब से और इतना ही नहीं ये बाइक जीरो से 100 की स्पीड केवल 7.8 सेकंड में पकड़ लेती है।
कंपनी इसकी बैटरी पर 8 साल व एक लाख किलोमीटर तक की वार्रन्टी भी देती है जो इसे और भी ज्यादा बढ़िया बना देती है।
अब बात करते हैं इस इलेक्ट्रिक सुपर बाइक की कीमत की। इसकी शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है Rs.3,80,000 रुपए।
जानिये इसके सभी तीनो मॉडल की कीमत व EMI प्लान
Learn more