Ola के बाद अब TVS भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के ग्राहकों को रिफंड कर रही है।
ऐसे इसलिए हो रहा है क्यूंकि कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों पर भारत सरकन ने जुर्माना लगाया है क्योंकि ये सभी कंपनिया गलत तरीके से सब्सिडी का पैसा लोगो को दिला रही थी।
इसी के चलते अब TVS भी अपने ग्राहकों को पूरा पैसा देना के लिए तैयार है।
भारत सरकार ने लोगों का इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ रुझान बनाने के लिए कंपनियों को कहा था की वो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की ₹1.5 लाख रुपए से काम रखे
TVS भी अपनी गलती मानते हुए ग्राहकों को पूरा रिफंड करने जा रही है जिसकी रकम बनती है ₹9,450 रुपए।
ये रिफंड उन TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिकों को मिलेगा जिन्होंने स्कूटर के साथ इस चार्जर के लिए अलग से पैसे भरे थे।
जानिए कब तक आएगा रिफंड और इसके बाद अब कोनसी कंपनी देगी पैसा वापस