TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर
की बढ़ी कीमत
TVS iQube स्कूटर भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है।
मई के महीने में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में उछाल आया है और अब ये ₹9000 रुपए और भी महंगा मिलेगा
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अब कीमत होने जा रही है ₹1.21 लाख रुपए
ये कीमत इसके चार्जर के साथ है जो की एक बढ़िया बात है।
हालही में TVS ने अपने सभी ग्राहकों को वो पैसा वापस किया था जो कंपनी ने चार्जर के नाम से लिया था
TVS iQube एक काफी बढ़िया स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है पावरफुल मोटर जो 5.98 PS की पावर और 140 NM का टार्क निकलने में सक्षम है।
जानिए इसकी डाउन पेमेंट और EMI प्लान के बारे में
यहाँ पर
Learn more