लांच हुई नई Toyota C-HR हाइब्रिड गाडी
Toyota ने अपनी नई CH-R गाडी को लांच कर दिया है जिसमे आधुनिक फीचर के साथ कमाल की परफॉरमेंस भी मिलेगी।
इस गाडी में मिलता है 2.0 लीटर का इंजन जो निकालता है 223 की कंबाइंड हार्सपावर।
इस गाडी में इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल किया गया है जो देती है 66 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।
इस गाडी का डिज़ाइन टोयोटा की Crown Sedan, Prius व BZ3 से मिलता है।
CH-R बेहद खूबसूरत ड्यूल टोन पेंट दिया गया है जो इस गाडी को और भी ज्यादा प्रीमियम लुक देता है।
CH-R का पूरा नाम है Compact High Rider व इसे Cross Hatch Runabout भी बोलै जाता है।
यह गाडी ICE इंजन व इलेक्ट्रिक मोटर दोनों के साथ आती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर गाडी को 66 किलोमीटर की रेंज देती है।
Learn more