इस बार Tata Tiago EV बनेगी IPL 2023 की ऑफिसियल पार्टनर
कल टाटा मोटर्स ने BCCI के साथ Tiago EV को IPL 2023 का ओफ्फिसिअ पार्टनर बनाने के लिए हाथ मिलाया।
इस बार टाटा Tiago EV Tata Indian Premier League यानि IPL की ऑफिसियल कार होगी
Tiago एक पांच सीट वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक है जो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक है।
पूरा टूर्नामेंट में Tiago EV सभी 12 स्टेडियम में खड़ी की जाएगी।
इन मैचों में प्रतिष्ठित टियागो ईवी इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर अवार्ड भी होगा, जहां मैच के उच्चतम स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी को 1,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी मिलेगी
जानिए Tata कितना पैसा दान करेगा और क्या होगी इस गाडी की कीमत