Tata Tiago EV के सभी वैरिएंट का  EMI प्लान

evtopspeed.com

Tata Motors देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है जिन्हे लोग बोहोत पसंद करते हैं। इनमे से एक है Tata Tiago EV जो की एक इलेक्ट्रिक हैचबैक है  

इसमें आपको दो तरह के बटेर पैक का ऑप्शन मिलता है 19.2 से 24 kWh जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 250 किलोमीटर से लेकर 315 किलोमीटर की रेंज। 

इसमें आपको एक काफी पावरफुल मोटर मिलती है जो इसे 74 bhp की पावर व 114 NM का टार्क देती है। 

केवल यही नहीं Tiago EV के साथ मिलता है फ़ास्ट चार्जर जो इसे 10% से 80% चार्ज सिर्फ 57 मिनट में कर देता है।  

इसमें मिलता है सात इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो के साथ, क्लाइमेट कण्ट्रोल, स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, रियर ac वेंट्स, ABS, EBD, ORVMs, Harman का म्यूजिक सिस्टम 

इन सब बढ़िया चीज़ों के साथ Tata की ये इलेक्ट्रिक गाडी देती है 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग जो इसे एक मजबूत व बढ़िया इलेक्ट्रिक कार बनती है। 

जानिए कितनी होगी डाउन पेमेंट व EMI

यहाँ पर