TATA PUNCH EV

evtopspeed.com

अभी के समय में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां Tata की हैं और सभी गाड़ियां एक से बढ़ कर एक लुक, फीचर्स और रेंज के साथ आती हैं।

Tata को पिछले साल लॉन्च हुई Punch से काफी बढ़िया रिस्पांस मिला था और अब कंपनी इसे इलेक्ट्रिक वैरिएंट में भी लॉन्च करने जा रही है। 

Tata की इलेक्ट्रिक Punch को हालही में देखा गया और इस गाडी में काफी बढ़िया फीचर्स मिले जो अभी मिलने वाली पेट्रोल Punch में नहीं है। 

इलेक्ट्रिक Punch में जो सबसे ख़ास चीज़ देखने को मिली वो है इसके सभी चारों टायर में डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किन ब्रेक फीचर और साथ ही ड्राइव सिलेक्टर। 

इलेक्ट्रिक Punch ALFA प्लेटफार्म पर स्तिथ है जिसमे गाडी को ICE से इलेक्ट्रिक में बदलने में ज्यादा बदलाव नहीं करने पड़ते। 

Tata अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Punch EV की प्रोडक्शन जून में शुरू करेंगे और ये अक्टूबर तक मार्किट में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगी। 

जानिए नई Punch EV की कीमत

यहाँ पर