टाटा ने बेची 50,000 Nexon EV गाड़ियां

टाटा Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाडी है जिसने अब 50,000 यूनिट सेल का आकड़ा छू लिया है। 

Tata Nexon EV का सब पसंद करते हैं इसके बढ़िया डिज़ाइन, परफॉरमेंस व फीचर के कारण जिसके कारण ये देश की सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक गाडी मानी गई है। 

इस गाडी को ग्लोबल NCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है जो इसे एक सेफ गाडी बनाती है। 

Nexon EV के Max वैरिएंट में आपको मिलती है 40.5kWh का बैटरी पैक जो गाडी को देता है 453 KM की ड्राइविंग रेंज।  

इस गाडी में मिल जाती है एक पावरफुल मोटर जो गाडी को 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेके जाती है। 

इस गाडी में आपको मिलते हैं चारों डिस्क ब्रेक, सनरूफ, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED व प्रोजेक्टर लाइट, वायरलेस चार्जर, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो प्ले 

Nexon EV की शुरुवाती कीमत है केवल ₹15.43 लाख ऑन-रोड दिल्ली जो जाती है 20.76 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत तक।