New 2023 Tata Nexon EV MAX XZ+ LUX Electric SUV Launched

Tata ने अपनी सबसे मशहूर और ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसमे अब और भी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

Tata ने आज अपनी लक्ज़री फीचर वाली Nexon EV को लॉन्च कर दिया है जिसमे अब आपको मिलेंगे ढेर सारे फीचर। 

इसमें आपको मिलेगा Harman का 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सिस्टम जिसमे एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो मिलेगा।  

यही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 2023 ऑटो एक्सपो में शो हुई Harrier और Safari के रेड डार्क एडिशन में था जो की अब Nexon EV में भी मिलेगा। 

इस गाडी के नए इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको मिलती हैं 6 भाषा और 180 से ज्यादा वौइस् कमांड इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलगु और मराठी में।  

इसी के साथ इसमें आता है HD रिवर्स कैमरा बढ़िया ऑडियो क्वालिटी और ज्यादा बास। 

जानिए नए मॉडल की बढ़ी हुई कीमत

यहाँ पर