Tata Nexon EV बेस मॉडल का EMI प्लान

भारत में टाटा मोटर सभी ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है जिसकी Nexon EV सबसे ज्यादा प्रचलित है। 

यह गाडी दो प्रकार के स्टाइल में आती है Max व Prime जिनके कुल 11 मॉडल हैं।  

टाटा Nexon EV के बेस मॉडल यानि Nexon EV Prime XM में आपको मिलती है 30.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 312 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। 

इसमें आपको एक पावरफुल मोटर भी मिलती है जो इसे 74 bhp की पावर व 170 NM का टार्क देती है। 

ये गाडी जीरो से 100 की स्पीड केवल 9.9 सेकंड में पकड़ लेती है व इसकी टॉप स्पीड है 120 किलोमीटर प्रतिघंटा। 

Tata Nexon EV का बेस मॉडल है XM जिसकी शुरुवाती कीमत है ₹15.43 लाख रुपए ऑन-रोड दिल्ली, जो की एक काफी बढ़िया कीमत है एक इलेक्ट्रिक SUV के लिए।  

₹2,39,052 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको 9.2% की इंटरेस्ट पर लोन मिल जायगा। इसकी महीने की EMI बनेगी ₹21,114 रुपए अगले सात सालों तक