भारत में टाटा मोटर सभी ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है जिसकी Nexon EV सबसे ज्यादा प्रचलित है।
यह गाडी दो प्रकार के स्टाइल में आती है Max व Prime जिनके कुल 11 मॉडल हैं।
टाटा Nexon EV के बेस मॉडल यानि Nexon EV Prime XM में आपको मिलती है 30.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 312 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।
इसमें आपको एक पावरफुल मोटर भी मिलती है जो इसे 74 bhp की पावर व 170 NM का टार्क देती है।
ये गाडी जीरो से 100 की स्पीड केवल 9.9 सेकंड में पकड़ लेती है व इसकी टॉप स्पीड है 120 किलोमीटर प्रतिघंटा।
Tata Nexon EV का बेस मॉडल है XM जिसकी शुरुवाती कीमत है ₹15.43 लाख रुपए ऑन-रोड दिल्ली, जो की एक काफी बढ़िया कीमत है एक इलेक्ट्रिक SUV के लिए।
₹2,39,052 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको 9.2% की इंटरेस्ट पर लोन मिल जायगा। इसकी महीने की EMI बनेगी ₹21,114 रुपए अगले सात सालों तक