2023 Tata Harrier में अब मिलेगा ADAS

अब आप बुक कर सकते हैं ADAS वाली नई 2023 Tata Harrier

2023 Tata Harrier में मिलेगा अब ADAS जो देगा और भी ज्यादा सेफ्टी। टाटा मोटर्स में पिछले कुछ सालों से एक से बढ़ क्र एक डिज़ाइन वाली गाड़ियां निकल कर अपनी मार्किट वैल्यू को कई गुना बढ़ा लिए है। 

अब टाटा की गाड़ियां सड़कों पर सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं जो न केवल दिखने में शानदार हैं बल्कि सबसे सेफ गाड़ियां भी हैं 

2023 Tata Harrier के नए मॉडल में 2.0 लीटर का टर्बो फोर सिलिंडर डीजल इंजन मिलेगा जो 170 PS की हार्सपावर और 350 NM को टार्क प्रोडूस करेगा। 

इसमें 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है जिसको आप 6 स्पीड आटोमेटिक में भी ले सकते है। 

इस नई SUV में इस बार सबसे बड़ा फीचर है ADAS जो की Tata Harrier को मदत करेगा लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट, डोर ओपन अलर्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग और बोहोत से सेफ्टी फीचर जो की ADAS टेक्नोलॉजी में उपलब्ध होते हैं। 

जानिए नई कीमत के बारे में