Tata लॉन्च कर रहा है ये दो धांसू नई इलेक्ट्रिक कार

evtopspeed.com

Tata देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी Nexon EV और Tiago EV के बाद अब दो और नए गाड़ियां लॉन्च करने जा रहा है

अब Tata अपनी Altroz EV और Curvv EV को लॉन्च करेगा जिनमे आपको काफी बढ़िया ऑप्शन और रेंज मिलेगी। 

अभी के समय में Tata Altroz पेट्रोल, डीजल और CNG में उपलब्ध है और अब कंपनी इसे इलेक्ट्रिक में लॉन्च करने जा रही है। 

Tata Altroz EV में शानदार फीचर्स के साथ साथ 26 kWh की बैटरी मिलेगी जिसकी मदत से ये गाडी 306 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देना में सक्षम होगी। 

Tata Curvv EV एक बिलकुल नई गाडी है जिसमे कंपनी ने सबसे ज्यादा रेंज और फीचर्स देना का दावा किया है। 

Curvv EV में आपको 400-500 किलोमीटर की बढ़िया रेंज मिलेगी और साथ ही फ़ास्ट चार्जर जो केवल 2 घंटों में गाडी को पूरा चार्ज कर देगा। 

इस गाडी में आपको सभी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे की सन रूफ, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, टच स्क्रीन, वैंटीलेटेड सीट, ABS, EBD 

जानिए दोनों गाड़ियों की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में

यहाँ पर