Tata ला रहा है अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV

evtopspeed.com

Tata मोटर भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडी बेचने वाला ब्रांड है जिसकी गाड़ियां लोग काफी पसंद होकर खरीदते हैं। 

इन गाड़ियों की ख़ास बात है इनकी सेफ्टी व परफॉरमेंस। देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाडी भी Tata मोटर की ही है जिसका नाम है Nexon EV। 

अब Tata अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV लांच करने जा रहा है जिसका नाम है Curvv EV।  

टाटा अपनी नई SUV में अब तक के सबसे ज्यादा फीचर देना जा रहा है जो आपको एक बढ़िया लक्ज़री गाडी वाला अनुभव दंगे।  

इस गाडी में आपको मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल टोन एलाय व्हील, कीलेस एंट्री व पुश बटन स्टार्ट 

कंपनी का कहना है की इसमें स्टेज 2 ADAS भी आने वाला है। 

जानिए इस इलेक्ट्रिक गाडी की कीमत व लांच डेट