TATA ALTROZ EV

EV TOP SPEED

  

अभी के समय में Tata की इलेक्ट्रिक गाड़ियां देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां है जिनमे कमाल की फीचर्स के साथ साथ धांसू रेंज भी मिलती है। 

  

Tata Altroz EV में आपको मिलती है सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी होगी 26 kWh की बैटरी। 

  

इस बैटरी की मदत से से गाडी देगी 306 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। 

  

अगर बात करे इसकी टॉप स्पीड की तो Altroz EV स्पोर्ट्स मोड पर जैगी 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पर। 

  

इस गाडी में आपको फ़ास्ट चार्ज मिलेगा जो इसे पांच घंटो में जीरो से 80% तक चार्ज कर देगा और 8 घंटों में पूरा 100%। 

  

Altroz EV में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर मिलेगा जैसे की एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो प्ले, टच स्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटर 

  

Tata Altroz EV नए साल पर लॉन्च होने जा रही है जिसकी शुरुवाती कीमत होगी केवल ₹12 लाख रुपए 

  

जानिए इसकी लॉन्च डेट और बुकिंग अमाउंट

यहाँ पर