Tata Upcoming Electric Car  Altroz EV

evtopspeed.com

Tata Motors भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिसकी इलेक्ट्रिक गाड़ियां सब लोग पसंद करते है।

कंपनी का दावा है की Altroz EV में अब तक का सबसे फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो गाडी को जीरो से 80% चार्ज केवल एक घंटे में कर देगा। 

अब कंपनी इस गाडी का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लाने की तयारी में है जिसमे आपको 30.2 kWh की बैटरी मिलेगी। 

ये बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक की रेंज देना में सक्षम है।  

केवल इतना ही नहीं इस गाडी में आपको बेहद फ़ास्ट चार्जर मिलेगा जो Altroz EV को केवल एक घंटे में जीरो से 80% तक चार्ज करने में सक्षम होगा। 

इन्ही के साथ आपको इसमें एक बढ़िया पावरफुल मोटर मिलेगी जो 127 हार्सपावर निकल सकेगी ओर गाडी को 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगी। 

जानिए Altroz EV की कीमत के बारे में

यहाँ पर