भारत में पहली बार Solar Car Rally होगी

  

इस आयोजन का मकसद है की इंजीनियर खुद ऐसे सोलर इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाये की वो पब्लिक रोड पर आराम से और अचे गति के साथ चल सके। 

  

सार्वजनिक परिवहन राजमार्गों पर 350 Kilometer+ रैली के साथ आगे बढ़ा रहे हैं 

  

टीमें शुक्रवार 14 से 21 अप्रैल को Galgotias विश्वविद्यालय में ESVC के सीज़न 9.0 के अंतिम कार्यक्रम को देखने के लिए तैयार हैं। 

  

इस आयोजन में 750 से अधिक इंजीनियरिंग के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे और 10000 से अधिक लोग इसको देखने आएंगे 

  

ये रैली Galgotias विश्वविद्यालय से आगरा और फिर दोबारा Galgotias विश्वविद्यालय ग्रेटर नॉएडा आएगी 

  

भारत में सबसे पुरानी ई-मोबिलिटी डिजाइन और विकास चुनौती होने के नाते, इसने पूरे देश में भावुक और नवीन दिमागों के लिए एक मंच प्रदान किया है 

  

जानिए किन शहरों से जैगी रैली और क्या होगा मकसद

यहाँ पर