क्या हैं सबसे ज्यादा फीचर वाले  इ-स्कूटर में खास

evtopspeed.com

भारत में आज के समय में एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो रहे हैं जिनमे ने केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि तगड़ी परफॉरमेंस भी देखने को मिलती है। 

जैसे जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ रही है वैसे ही कंपनियों के बेच कम्पटीशन बढ़ गया और सभी ऑटोमोबाइल ब्रांड नई नई टेक्नोलॉजी के साथ अपने ई-स्कूटर ला रहे हैं। 

सबसे ज्यादा फीचर्स जैसे की पूरा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, सभी LED लाइट, फ्रंट प्रोजेक्टर लाइट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे सभी फीचर 

सिर्फ इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है एक काफी कमाल का फ़ास्ट चार्जर वो स्कूटर को केवल 3 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। 

अब देखते हैं इस River Indie की परफॉरमेंस व पॉवरट्रेन को। इसमें आपको मिला है 6700w की पावरफुल मोटर व 4 kWh की बैटरी। 

इस मोटर व बटेर की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जाता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देता है 120 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। 

जानिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के EMI प्लान के बारे में

यहाँ पर