भारत में हर दिन एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं जीने काफी अचे फीचर तो हैं ही साथ ही कमाल की टॉप स्पीड भी आती है।
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 4kwh लिथियम आयन की बैटरी और 6700 वाट की मोटर
जिसके मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 km की बढ़िया रेंज तो देगा ही साथ में 90 km/h की रफ़्तार से भी भाग सकता है।
इनके साथ साथ ये इलेक्ट्रिक आता है फ़ास्ट चार्जर के साथ जो इसे केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है।
एंटी-थेफ्ट अलार्म, डिजिटल ओडोमीटर मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिग पोर्ट, प्रोजेक्टर लाइट के साथ साथ डिस्क ब्रेक और एलाय व्हील भी, जो River Indie को काफी प्रीमियम और लक्ज़री बना देता हैं।
अगर बात करें इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie की कीमत की तो ये आता है केवल 1.25 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत