River Indie Electric Scooter

evtopspeed.com

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता हैं 6700w Mid-Drive PMSM मोटर जिसके साथ जुडी हैं 4 kWh की बैटरी। 

इस मोटर और बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और देते हैं 120 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। 

इस स्कूटर में आपको मिल जाता हैं फास्ट चार्जर जो इसे केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देते हैं।

इस स्कूटर की सबसे खास बात हैं की इसमें काफी सारे कमाल के आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं जो इसे एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर बनता हैं।

इसमें आपको मिलता हैं पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USD चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल मीटर, तीन राइडिंग मोड, पोजीशन लैंप, बूट लाइट, एल्युमीनियम एलाय व्हील, साइड स्टैंड मोटर कट ऑफ, ग्लोव बॉक्स 

डिस्क ब्रेक, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और WiFi जैसे सभी आधुनिक फीचर्स। इन फीचर्स के कारण ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में सबसे ज्यादा प्रचलित हैं।

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती हैं Rs.1,25,000 रुपए एक्स-शोरूम से 

जानिए इसकी डाउन पेमेंट और EMI प्लान के बारे में

यहाँ पर