Revolt RV400 Electric Bike
Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है 3000W की मिड मोटर जिसके साथ जुडी है 3.24 KWh की दुमदार मोटर।
इस इलेक्ट्रिक मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक बाइक 170 NM का टार्क और 85 km/h की रफ़्तार से भाग सकती है
साथ ही इसमें आपको मिल जाती है 150 किलोमीटर की धांसू रेंज।
इसमें आपको मिलने वाला है फ़ास्ट चार्जर जो बाइक को केवल 3 घंटो में 75% तक चार्ज करने में सक्षम है।
इसमें आते हैं एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, डिजिटल मीटर, LED लाइट, मोबाइल कनेक्टिविटी ब्लूटूथ, WiFi, नेविगेशन GPS, राइडिंग मोड
Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुवाती कीमत है ₹1.25 लाख रुपए एक्स-शोरूम।
जाने इसकी डाउन पेमेंट और EMI प्लान के बारे में
यहाँ
Learn more