अब Reliance खरीदने जा रही है MG Motors में हिस्सेदारी

evtopspeed.com

SAIC के स्वामित्व वाली MG Motors अपने भारतीय कार बिज़नेस में बड़ी हिस्सेदारी बेचना चाहती है

कहा जाता है कि इस साल के आखिर तक इस डील को पूरा करने के लिए बातचीत चल रही है। 

MG मोटर SAIC मोटर की सिस्टर कंपनी है जो अब अपने काफी बड़ी तादार में स्टैक्स बेचने जा रही यही और किसी भारतीय खरीददार की तलाश में है। 

बोहोत सी चीन की कंपनियां जो भारत में कारोबार कर रही हैं उनको अब भारतीय सरकार के साथ काफी सारी समस्या आ रही हैं  

MG मोटर प्लान कर रही है की वो ₹5000 करोड़ तक की पूंजी ला सकती है इस दूसरे ग्रोथ के राउंड में 

अभी के समय में MG अपने स्टैक बेचना का सोच रही है रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो ग्रुप, प्रेमजी इन्वेस्ट और JSW ग्रुप को। 

MG अगले पांच सालों में चार से छे नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच करने को सोच रही है